द पब्लिक साइड
किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल कस्बे एवं आस-पास के क्षेत्र में दो दिन से रुक रुककर हो रही बारिश से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। हालांकि क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से काश्तकारों के चेहरे के खिल उठे हैं। वहीं क्षेत्र में जगह जगह बरसात का पानी जमा होने से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, रेनवाल के नांदरी पंचायत के मीण्डी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से समीप के खेत में चर रही बनवारीलाल सैन एवं भगवानसिंह शेखावत की दो बकरियों की मौत हो गई, जबकि 4 मवेशी झुलस गए। घटना की सूचना पर रेनवाल पुलिस, सरपंच प्रतिनिधि बजरंगसिंह पंवार, पंचायत समिति सदस्य मुकेश मीणा, पटवारी हिमांशु सेपट,पशु चिकित्सक कैलाश जीतरवाल, पूर्व सरपंच आनंदीलाल राठी, पीडित पशुधन मालिक बनवारीलाल सैन,भगवानसिंह शेखावत, बाबुलाल वर्मा सहित कई ग्रामीण वहां पहुंचे।
No comments:
Post a Comment