जयपुर| नगर निगम ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर ने श्री कृष्ण बलराम मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग के द्वारा चल रहे कल्चर कैंप (बैच 1) मे बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं श्री कृष्ण बलराम का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा इस अवसर पर मेयर ने अपनी बेटी का कल्चर कैंप में रजिस्टर करवाया एवं बच्चों को भगवत गीता के 12 अध्याय का पाठ करके भगवत गीता की शिक्षाओं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि आज के समय में आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की समाज में बहुत आवश्यकता है | ग्रीष्मकालीन कल्चर कैंप 2022 जिसमे बच्चो को भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, प्रश्नोत्तरी, मंत्र मैडिटेशन, श्लोक उच्चारण, वाध्य यंत्र, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर इत्यादि को फन एंड गेम्स के साथ सिखाया जा रहा है | कल्चर कैंप 2022 का अगला बैच 13 जून से शुरू हो रहा.गीता कांटेस्ट का परिणाम घोषित
श्री कृष्ण बलराम मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग के द्वारा भगवत गीता की शिक्षाओ पर आधरित गीता कांटेस्ट का परिणाम आज
घोषित किया गया | जिसमे प्रथम स्थान पर हंसरुपा देवी दासी ने 90%अंक से प्राप्त किये, दुसरे स्थान पर कोमल शर्मा , एवं तीसरे स्थान पर मुनिराज मीना रहे | इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 26 जून को मंदिर परिसर में स्थित सुधर्मा हॉल में किया जायेगा |
No comments:
Post a Comment