2022 बैच के विद्यार्थियों को अब तक मिलें 2081 प्लेसमेंट ऑफर्स
राजस्थान में जेईसीआरसी ने प्लेसमेंट ऑफर्स में बनाया रिकॉर्ड
जयपुर| जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में ''सैमसंग'' के रिसर्च एंड डेवलपमेंट संभाग में 7 लाख के पैकेज पर 2022 बैच के 32 विद्यार्थियों का चयन किया हैं, जहां अभी 2023 बैच के स्टूडेंट्स प्लेसमेंट की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं 2022 बैच के लिए प्लेसमेंट ऑफर अभी भी आ रहें हैं| यह जेईसीआरसी के टैलेंट पूल पर इंडस्ट्री का विश्वास हैं और यह इसी का प्रमाण हैं की कंपनीज अभी भी प्लेसमेंट के लिए जेईसीआरसी आ रहीं हैं | डायरेक्टर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस, प्रो. मुक्त बिहारी ने बताया की विद्यार्थियों और प्लेसमेंट सेल की अथक मेहनत से ये उपलब्धि मिली हैं साथ ही उन्होंने बताया की मल्टीनेशनल और दिग्गज टेक कंपनियों के साथ सर्टिफिकेशन और कोलैबोरेशन ने भी बच्चों को ज़्यादा बेहतर प्लेसमेंट दिलवाने में मदद की हैं | विद्यार्थियों को 2081 प्लेसमेंट ऑफर्स दे कर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने राजस्थान में नित नया रिकॉर्ड कायम किया हैं| जॉब देने वाली कंपनियों में अमेजन, अडोब, डेलॉइट, विप्रो, टीसीएस, केपजेमिनी, ज़ेबिया और ऐसेंचर जैसी दिग्गज आईटी फर्म शामिल हैं| ईसीआरसी के एल्युमनाई ने उद्योग में आवश्यक नवीनतम रुझानों और कौशल का विद्यार्थियों को सुझाव दिया जिसने स्टूडेंट्स को बेहतर प्लेसमेंट कराने में मदद की | कैंपस रिक्रूटमेंट क्लासेज ने भी विद्यार्थियों की प्लेसमेंट में मदद की हैं जहां इंडस्ट्री से अनुभवी लोगों को बुलाया गया। इससे प्लेसमेंट की प्रक्रिया के दौरान होने वाले न सिर्फ टेस्ट में मदद मिली बल्कि इंटरव्यू के दौरान भी विद्यार्थियों ने कमाल का प्रदर्शन किया |
No comments:
Post a Comment