जयपुर. सीतापुरा स्थित रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन 21 मई को किया गया l वेबिनार का विषय था " आर्ट ऑफ राइटिंग रिसर्च पेपर एंड प्रोफेसनल एथिक्स l ई. सोएब अली ने इस वेबिनार का संचालन किया । स्प्रिंजर के प्रमुख वक्ता प्रोफेसर अभिजीत विश्वास ने पेपर राइटिंग की कला के बारे में स्टूडेंट्स तथा रिसर्च स्कॉलर को जानकारी दी। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया l वेबीनर में कई कॉलेज के लगभग 500 स्कॉलर्स ने भाग लिया। वेबिना र में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष केदार नारायण बैरवा , मधुमेह सेन ,सुनील महापात्रा, महेंद्र सैनी और सोनू सिंघल ने भी हिस्सा लिया। संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया की इस वेबिनार के द्वारा रिसर्च स्कॉलर को अपने रिसर्च पेपर लिखने में काफी सहायता होगी ,साथ ही पेपर राइटिंग का तकनीकी ज्ञान एवं कौशल का विकास होगा। चेयरमैन प्रेम सुराणा के अनुसार इस वेबिनार से शोध विद्यार्थियों की शोध ज्ञान मे बढ़ोतरी होगी। शोध को बढ़ावा मिलेगा जो संस्थान का मुख्य उद्देश्य है एवं देश के विकास में भी सहायक है।
Monday, May 23, 2022
आर्ट ऑफ राइटिंग रिसर्च पेपर एंड प्रोफेसनल एथिक्स पर एक दिवसीय वेबीनार
जयपुर. सीतापुरा स्थित रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन 21 मई को किया गया l वेबिनार का विषय था " आर्ट ऑफ राइटिंग रिसर्च पेपर एंड प्रोफेसनल एथिक्स l ई. सोएब अली ने इस वेबिनार का संचालन किया । स्प्रिंजर के प्रमुख वक्ता प्रोफेसर अभिजीत विश्वास ने पेपर राइटिंग की कला के बारे में स्टूडेंट्स तथा रिसर्च स्कॉलर को जानकारी दी। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया l वेबीनर में कई कॉलेज के लगभग 500 स्कॉलर्स ने भाग लिया। वेबिना र में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष केदार नारायण बैरवा , मधुमेह सेन ,सुनील महापात्रा, महेंद्र सैनी और सोनू सिंघल ने भी हिस्सा लिया। संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया की इस वेबिनार के द्वारा रिसर्च स्कॉलर को अपने रिसर्च पेपर लिखने में काफी सहायता होगी ,साथ ही पेपर राइटिंग का तकनीकी ज्ञान एवं कौशल का विकास होगा। चेयरमैन प्रेम सुराणा के अनुसार इस वेबिनार से शोध विद्यार्थियों की शोध ज्ञान मे बढ़ोतरी होगी। शोध को बढ़ावा मिलेगा जो संस्थान का मुख्य उद्देश्य है एवं देश के विकास में भी सहायक है।
वी बिज़नेस ने एमएमएसई की डिजिटल यात्रा को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया ‘रैडी फॉर नेक्स्ट’
मुंबई, 27 जून, 2022ः महामारी के चलते कारोबार पर पड़े प्रभावों, बहुत अधिक लिक्विडिटी और अन्य बदलावों के चलते एमएसएमई संवेदनशील हो गए हैं। इन्ह...

-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment