नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। राज्य सरकार ने रेनवाल तहसील के दो गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया है। अब रेनवाल तहसील में 76 की जगह 78 राजस्व ग्राम हो गए हैं।
रेनवाल नायब तहसीलदार भींवाराम वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने रेनवाल तहसील के लुनियावास और गदड़ी ग्राम के दो मजरों ढाणी को अलग कर दो नए राजस्व ग्राम घोषित कर दिया है।
गदडी से तोड़कर एक ग्राम को गुलाबीनगर व लुनियावास से तोड़कर एक गांव को तेजनगर राजस्व नाम किया गया है।
नायब तहसीलदार भींवाराम वर्मा ने बताया कि इस संबंध में राजस्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव सीताराम जाट ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
No comments:
Post a Comment