जयपुर | हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के जगतपुरा स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि इस उपलक्ष्य में विशेष नरसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया । इस मौके पर भक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन गया ,नरसिंह आरती की गई, तथा भक्तों ने उपवास रखा एवं विशेष प्रार्थना की। भगवान को आकर्षक फूलों एवं नवीन पोशाक से सजाया गया। शाम को महाआरती के बाद भगवान की पालकी यात्रा निकली गई, इस अवसर पर महा संकीर्तन का आयोजन किया गया | यह सभी कार्यक्रम मंदिर के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव दिखाया गया अंत में मंदिर में आये सभी भक्तो के लिए प्रसादी वितरण किया गया | मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया हिरण्यकश्यप के आतंक से भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान नरसिंह देव आज ही के दिन खंभे से प्रकट होते हैं, वही भगवान श्री कृष्ण इस कलयुग में हम सबकी रक्षा करने के लिए और हमारा उद्धार करने के लिए उनके नाम के रूप में अवतरित हुए हैं। अतः आप सभी से निवेदन है कि भगवान के पवित्र नाम हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का प्रतिदिन कम से कम 108 बार जाप करें।
Sunday, May 15, 2022
श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया
जयपुर | हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के जगतपुरा स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि इस उपलक्ष्य में विशेष नरसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया । इस मौके पर भक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन गया ,नरसिंह आरती की गई, तथा भक्तों ने उपवास रखा एवं विशेष प्रार्थना की। भगवान को आकर्षक फूलों एवं नवीन पोशाक से सजाया गया। शाम को महाआरती के बाद भगवान की पालकी यात्रा निकली गई, इस अवसर पर महा संकीर्तन का आयोजन किया गया | यह सभी कार्यक्रम मंदिर के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव दिखाया गया अंत में मंदिर में आये सभी भक्तो के लिए प्रसादी वितरण किया गया | मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया हिरण्यकश्यप के आतंक से भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान नरसिंह देव आज ही के दिन खंभे से प्रकट होते हैं, वही भगवान श्री कृष्ण इस कलयुग में हम सबकी रक्षा करने के लिए और हमारा उद्धार करने के लिए उनके नाम के रूप में अवतरित हुए हैं। अतः आप सभी से निवेदन है कि भगवान के पवित्र नाम हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का प्रतिदिन कम से कम 108 बार जाप करें।
सीत कमल को विभिन्न श्रेणी में मिले दो अवार्ड
कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने सीत कमल के गौतम नाथानी को सम्मान से नवाज़ा नई दिल्ली। नई दिल्ली में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने ...

-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment