नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे के पत्थर मंडी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए शनिवार को लॉटरी निकाली गई। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने बताया कि शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल की उपस्थिति में लॉटरी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई। चयनित विद्यार्थियों की सूची रविवार को चस्पा की जायेगी। अवधेश कुमार ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की गई। विद्यालय में प्रवेश के लिए कुल 343 आवेदन आए थे, इनमें से 28 आवेदन त्रुटि एवं अन्य कारणों से निरस्त कर दिए गए। वहीं 255 सीट आवंटित की गई है। प्रवेश प्रक्रिया के प्रभारी खेमचंद वर्मा ने पूरी प्रक्रिया पूर्ण करवाई। इस दौरान विद्यालय प्रभारी भगवती यादव एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment