जयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की सहभागिता से जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन द्वारा शुक्रवार से प्रिंट मेकिंग वर्कशॉप की शुरूआत की गई। यह 10 दिवसीय वर्कशॉप जेकेके के ग्राफिक स्टूडियो में 29 मई तक आयोजित की जाएगी। इस वर्कशॉप में विभिन्न आयु वर्ग के करीब 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों को श्री द्वारका प्रसाद चौधरी द्वारा प्रिंट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्कशॉप के उद्घाटन दिवस पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन की डीन, शिवानी कौशिक; जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन के फेकल्टी, दधीचि पटेल सहित वर्कशॉप के कोऑर्डिनेटर, जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। वर्कशॉप के पहले दिन प्रतिभागियों को प्रिंटिंग मटेरियल, कम्पोजिशन और बेसिक लाइंस की जानकारी दी गई। वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों को ग्राफिक इमेज्स को प्रिंटिंग तकनीकों में मिश्रित करना और एक्रेलिक, लेनो व जिंक प्लेट की प्रिंटिंग विधियों आदि के बारे में विस्तार से सिखाया जाएगा। वर्कशॉप के आखिरी दिन 29 मई को प्रतिभागियों द्वारा तैयार प्रिंट्स को जेकेके में एग्जीबिशन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
Saturday, May 21, 2022
जेकेके में आज से शुरू हुई 10 दिवसीय प्रिंट मेकिंग वर्कशॉप
जयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की सहभागिता से जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन द्वारा शुक्रवार से प्रिंट मेकिंग वर्कशॉप की शुरूआत की गई। यह 10 दिवसीय वर्कशॉप जेकेके के ग्राफिक स्टूडियो में 29 मई तक आयोजित की जाएगी। इस वर्कशॉप में विभिन्न आयु वर्ग के करीब 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों को श्री द्वारका प्रसाद चौधरी द्वारा प्रिंट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्कशॉप के उद्घाटन दिवस पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन की डीन, शिवानी कौशिक; जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन के फेकल्टी, दधीचि पटेल सहित वर्कशॉप के कोऑर्डिनेटर, जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। वर्कशॉप के पहले दिन प्रतिभागियों को प्रिंटिंग मटेरियल, कम्पोजिशन और बेसिक लाइंस की जानकारी दी गई। वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों को ग्राफिक इमेज्स को प्रिंटिंग तकनीकों में मिश्रित करना और एक्रेलिक, लेनो व जिंक प्लेट की प्रिंटिंग विधियों आदि के बारे में विस्तार से सिखाया जाएगा। वर्कशॉप के आखिरी दिन 29 मई को प्रतिभागियों द्वारा तैयार प्रिंट्स को जेकेके में एग्जीबिशन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
कैशफ्री पेमेंट्स के टोकनाइजेशन सॉल्यूशन ‘टोकन वॉल्ट’ने विभिन्न पेमेंट गेटवे पर प्रदान की इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा
बेंगलुरू, 30 जून, 2022- भुगतान और एपीआई बैंकिंग समाधान की दुनिया में अग्रणी कंपनी कैशफ्री पेमेंट्स ने आज घोषणा की कि कंपनी का टोकनाइजेशन सॉल...

-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment