जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) और जाजम फाउंडेशन द्वारा रविवार सुबह लोक संगीत की जाजम के अंतर्गत 'हरिजस - लोक भजन' प्रस्तुति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री अनवर खान मांगणियार ने लोक भजनों की मधुर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने श्री कृष्ण, शिवजी, मीरा बाई और कबीर दास द्वारा रचित भजन, राम-लक्ष्मण, ब्रह्मा जी सहित देवी-देवताओं की होली के भजन प्रस्तुत किए। जिसमें 'जागिये कृपाल ध्यानी नंद के दुलारे', 'आज तो हमारे भाग हो महादेव आए', 'मीरा जल्म्या बहारस ने बुद्धवार', 'कबीरा ने मांडी है मतवाली', 'पुरी रे अयोध्या राजा दशरथ घर', 'होली आई रे पिया जी रे देश', 'बंसी धरी रे गिरवर धर, तुम तारो तो हम तरण' आदि लोक भजन शामिल थे। प्रस्तुति देने वाले अन्य कलाकारों में रोशन खान मांगणियार (हार्मोनियम व सहायक गायक), मंजूर खान मांगणियार (ढोलक), असीन खान लंगा (सारंगी और वोकल), जैसा खान मांगणियार (खरताल) शामिल थे।
Sunday, April 24, 2022
जेकेके में 'हरिजस - लोक भजन' प्रस्तुति का हुआ आयोजन
जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) और जाजम फाउंडेशन द्वारा रविवार सुबह लोक संगीत की जाजम के अंतर्गत 'हरिजस - लोक भजन' प्रस्तुति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री अनवर खान मांगणियार ने लोक भजनों की मधुर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने श्री कृष्ण, शिवजी, मीरा बाई और कबीर दास द्वारा रचित भजन, राम-लक्ष्मण, ब्रह्मा जी सहित देवी-देवताओं की होली के भजन प्रस्तुत किए। जिसमें 'जागिये कृपाल ध्यानी नंद के दुलारे', 'आज तो हमारे भाग हो महादेव आए', 'मीरा जल्म्या बहारस ने बुद्धवार', 'कबीरा ने मांडी है मतवाली', 'पुरी रे अयोध्या राजा दशरथ घर', 'होली आई रे पिया जी रे देश', 'बंसी धरी रे गिरवर धर, तुम तारो तो हम तरण' आदि लोक भजन शामिल थे। प्रस्तुति देने वाले अन्य कलाकारों में रोशन खान मांगणियार (हार्मोनियम व सहायक गायक), मंजूर खान मांगणियार (ढोलक), असीन खान लंगा (सारंगी और वोकल), जैसा खान मांगणियार (खरताल) शामिल थे।
अजय पीरामल को ब्रिटेन की महारानी ने प्रदान किया मानद ब्रिटिश पुरस्कार
पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय गोपीकिषन पीरामल को ब्रिटेन की महारानी ने मानद कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया है...

-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment