जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, ने हाल ही में दो दिवसीय 'डेटा साइंस' कॉन्क्लेव का आयोजन किया। कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. नीतू भटनागर (रजिस्ट्रार, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर) और गेस्ट ऑफ ऑनर, प्रो. (डॉ.) राजवीर सिंह शेखावत (डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और डायरेक्टर, स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग, एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) ने किया। इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव का उदेश्य छात्रों को डेटा साइंस कॉन्सेप्ट, एप्लिकेशंस और डेटा साइंस के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में बताना था। इस आयोजन में उद्योग और शिक्षा जगत के विभिन्न प्रमुख डेटा साइंस विशेषज्ञों ने भाग लिया जिनमें डॉ राजेश कृष्णन (अल्टेयर, इंडिया), डॉ गायत्री अनंतनारायणन (आईआईटी धरवाद), डॉ प्रवीण रंजन श्रीवास्तव (आईआईएम, रोहतक), दीपक बत्रा (एचसीएल टेक्नोलॉजीज), और अशरफ संकनाल (इंजीनियरिंग डेटा साइंटिस्ट, अल्टेयर) शामिल थे। दूसरे दिन, उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों के साथ-साथ डॉ. यशवर्धन शर्मा (बिट्स, पिलानी), सुभाजीत भट्टाचार्य (एक्सेंचर, भारत), श्रीधर जोन्नाला (आईबीएम, भारत) और . हर्ष कुमार (सह-संस्थापक, एजीफार्म बायो इनोवेशन, एलएलपी) द्वारा पैनल डिस्कशन का आयोजन हुआ। उद्घाटन समारोह में एमयूजे और अन्य विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग छात्रों ने भाग लिया। जयपुर के प्रमुख स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया गया।
Friday, April 29, 2022
एमयूजे में दो दिवसीय ऑनलाइन डेटा साइंस कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन
जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, ने हाल ही में दो दिवसीय 'डेटा साइंस' कॉन्क्लेव का आयोजन किया। कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. नीतू भटनागर (रजिस्ट्रार, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर) और गेस्ट ऑफ ऑनर, प्रो. (डॉ.) राजवीर सिंह शेखावत (डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और डायरेक्टर, स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग, एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) ने किया। इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव का उदेश्य छात्रों को डेटा साइंस कॉन्सेप्ट, एप्लिकेशंस और डेटा साइंस के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में बताना था। इस आयोजन में उद्योग और शिक्षा जगत के विभिन्न प्रमुख डेटा साइंस विशेषज्ञों ने भाग लिया जिनमें डॉ राजेश कृष्णन (अल्टेयर, इंडिया), डॉ गायत्री अनंतनारायणन (आईआईटी धरवाद), डॉ प्रवीण रंजन श्रीवास्तव (आईआईएम, रोहतक), दीपक बत्रा (एचसीएल टेक्नोलॉजीज), और अशरफ संकनाल (इंजीनियरिंग डेटा साइंटिस्ट, अल्टेयर) शामिल थे। दूसरे दिन, उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों के साथ-साथ डॉ. यशवर्धन शर्मा (बिट्स, पिलानी), सुभाजीत भट्टाचार्य (एक्सेंचर, भारत), श्रीधर जोन्नाला (आईबीएम, भारत) और . हर्ष कुमार (सह-संस्थापक, एजीफार्म बायो इनोवेशन, एलएलपी) द्वारा पैनल डिस्कशन का आयोजन हुआ। उद्घाटन समारोह में एमयूजे और अन्य विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग छात्रों ने भाग लिया। जयपुर के प्रमुख स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया गया।
जेकेके में महाकाव्य महाभारत पर आधारित नाटक 'उरूभंगम' का हुआ मंचन
जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के रंगायन में पाक्षिक नाट्य योजना के तहत रंग साधना थिएटर ग्रुप, जयपुर द्वारा शनिवार शाम को नाटक 'उरू...
.jpeg)
-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment