-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली
- शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान में ध्वज पूजन किया गया। कस्बे के श्रीकृष्ण बिहारीजी गिरधारीजी महाराज का बड़ा मंदिर के महंत डॉ जुगल किशोर शरण महाराज के सानिध्य में मंदिर के बाहर महाराज द्वारा ध्वज का पूजन किया गया। इस दौरान घोषवादन के साथ भारत माता के जयकारों के बीच कबूतर निवास पर भगवा ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर महंत महाराज ने हिंदू नववर्ष की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सभी लोग शाम को अपने अपने घरों पर दीपक जलाकर भव्य सजावट करें एवं हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दें।
कार्यक्रम के दौरान सुखदेव महाराज, पालिका अध्यक्ष अमित कुमार जैन, नटवर तोतला, रामनिवास खटनावलिया, बाबूलाल जोगीदास, मदनलाल बड़ीवाल, रामनारायण अनावडीया, सतीश घीया, आयोजन समिति के महेंद्र कुमावत, राजेश रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष गोपाल अजमेरा, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष संतोष सांखला, ओकार मारवाल, गोपाल जेठीवाल, रामरतन कुमावत, आनंदी लाल कुमावत, अशोक पारीक, मनोज कुमावत, कमल जैन, पंकज जैन, मुकेश तोतला, टीकम कुमावत, सोहनलाल कुमावत, मंगलचंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
आज निकलेगी भगवा रैली :
हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर में रविवार को विशाल भगवा रैली निकाली जाएगी। आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि 3 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने एकत्रीकरण होगा। यहां से शाही लवाजमें के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा के साथ साथ घोड़े एवं ऊँटो पर विशेष झांकियां भी सजाई जाएगी। इस दौरान वाहन रैली का भी आयोजन होगा। शोभायात्रा हाई स्कूल के सामने से शुरू होकर बाईपास चौराहा, अंबेडकर नगर, सूरज भवन, कबूतर निवास, नाला बाजार, पत्थर मंडी, कन्या पाठशाला, अस्पताल एरिया, सब्जी मंडी होते हुए बड़ा मंदिर तक पहुंचेगी। जहां पर बड़ा मंदिर के महंत द्वारा महाआरती का आयोजन होगा। इसके बाद शोभायात्रा मंदिर से वापस रवाना होकर हाई स्कूल मैदान तक जाएगी। जहां पर शोभा यात्रा का समापन होगा।
No comments:
Post a Comment