रियल एस्टेट एक्सपो—2022 का समापन
जयपुर। क्रेडाई, राजस्थान की ओर से राजमहल पैलेस में आयोजित चार दिवसीय रियल एस्टेट एक्सपो—2022 का समापन हुआ। होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किए गए पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट स्टॉल के अवॉर्ड प्रदान किए गए। इव अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग) प्रताप सिंह खाचरियावास मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बेस्ट स्टॉल के पुरस्कार प्रदान किए और क्रेडाई, राजस्थान के पदाधिकारियों व आयोजन समिति के सदस्यों को एक्सपो के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने क्रेडाई को राज्य के विकास का मुख्य आधार बताते हुए भविष्य में अपनी ओर से हरसंभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एक्सपो पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। समारोह में क्रेडाई, राजस्थान के प्रेसीडेंट धीरेंद्र मदान, चेयरमेन अनुराग शर्मा, महासचिव राजेंद्र सिंह पचार और एक्सपो के कन्वीनियर गिरराज अग्रवाल भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment