द पब्लिक साइड
किशनगढ़ रेनवाल। निकटवर्ती लूनियावास पंचायत के ग्राम तुर्कियावास में वर्षों से पेयजल समस्या व्याप्त थी। लेकिन अब यहां इसके निजात के लिए विधायक निर्मल कुमावत द्वारा बोरिंग स्वीकृत किया गया है। जिसका कार्य शुभारंभ किया गया। इसके लिए भाजपा के पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह सूरपुरा फुलेरा विधायक से माइलेंथ और गाँव तुर्कियावास में प्रयास कर जलदाय विभाग से बोरिंग स्वीकृत करवाया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में राजेन्द्र सिंह सूरपुरा ने विधि-विधान से इसकी शुरुआत की। सूरपुरा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इस दौरान जोधाराम गढवाल, बन्नाराम, नारायण ,सोहन, मंगल गढवाल, श्रवण खरवास, हरफ़ूल सिंह चौधरी, मोहन बलाई,अर्जुन सिंह ,आनन्दी लाल,रामजी शर्मा,विजय सिंह,भंवर सिंह, हन्सराज,धर्माराम,सुरेन्द्र सिंह,नारायणन फौजी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment