-- विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का किया सम्मान
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे के माहेश्वरी समाज द्वारा रविवार को माहेश्वरी समाज भवन में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसी दौरान माहेश्वरी समाज भवन में स्व. राधेश्याम परवाल के परिजनों द्वारा लगाई गई लिफ्ट का शुभारम्भ बडे मंदिर के महंतश्री श्री श्री 1008 डाॅ.जुगलकिशोर शरण महाराजजी ने किया।
इससे पहले बडे मंदिर के महंतश्री डाॅ.जुगलकिशोर शरण महाराजजी का निम्बार्क दर्शनाशास्त्र में पीएचडी करने पर समाज द्वारा शाॅल ओढाकर प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया। इसी प्रकार लिफ्ट के रुप में भवन के विकास में अपना विशेष योगदान देने पर समाज द्वारा भामाशाह शान्तिदेवी परवाल एवम् परिवार को महेश रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंच का संचालन सांस्कृतिक मंत्री विष्णु जाखोटिया ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भामाशाह शांतिदेवी परवाल, प्रहलाद परवाल, समाजसेवी श्यामसुन्दर तोतला, मंत्री लक्ष्मीकांत तोतला, भामाशाह मुकेश परवाल,राजेश परवाल,समाज के वरिष्ठ सदस्य नटवरलाल तोतला,रामजीदास असावा,रामस्वरुप खटोड,महेश मालपानी,महेश परवाल,कार्यकारिणी उपाध्यक्ष बाबुलाल परवाल,सत्यनारायण फ्लोड,सदस्य रमेश खटोड,संजय तोतला,बनवारी खटोड,विष्णु खटोड,सुशील तोतला,मनोज साबू,माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष विजयालक्ष्मी लढा,उपाध्यक्ष सरोज जाजु,निर्मला असावा,सांस्कृतिक मंत्री रेणु जाखोटिया,उपमंत्री ममता बाहेती,गायत्रीदेवी सारडा,माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष जुगल सारडा,मंत्री शैलेन्द्र फ्लोड,रमाकांत तोतला,विमल असावा,रिषी मालपानी,योगेश मालपानी,योगेश परवाल,मुकेश तोतला सहित समाज के सभी सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment