-- बड़ा मंदिर के सामने व्यापारियों ने की मीटिंग
-- आगजनी की साजिश से पर्दा उठने की मांग
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। होली के पर्व की देर रात नला बाजार स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में लगी आग से व्यापारी को लाखों रुपए कीमत का नुकसान हुआ। इससे उसको निश्चित रूप से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसी क्रम में व्यापार महासंघ के आह्वान पर शनिवार को बाजार एक घंटे के लिए सांकेतिक रूप से बंद रखा गया और बड़ा मंदिर के सामने सामूहिक रूप से मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान सभी व्यापारियों ने यथाशक्ति पीड़ित व्यापारी को मदद के लिए आर्थिक सहायता दी। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि इस आगजनी में निश्चित रूप से साजिश रची गई है। पुलिस ऐसे साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। इसके साथ ही पालिका प्रशासन के पास दमकल की बड़ी गाड़ी नहीं होने का भी विरोध किया गया। और मांग की गई कि जल्द से जल्द दमकल की बड़ी गाड़ी मंगाई जाए। इस पर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने बताया कि दमकल की बड़ी गाड़ी के लिए डीएलबी जयपुर को पूरा भुगतान कर दिया गया है, लेकिन अभी तक दमकल नहीं भेजी गई है। इस संबंध में पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर उच्च अधिकारियों से मिला जायेगा, और दमकल की बड़ी गाड़ी देने की मांग की जाएगी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष अमित कुमार ओसवाल, पार्षद धर्मेंद्र चौधरी, मुकेश रांवका, कमलेश बांगड़वा, पार्षद सीताराम बासनीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला, अशोक असावा, व्यापारी नवरतन जैन, ब्रह्मप्रकाश सारडा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment