आशा पटेल
जयपुर। जयपुर में मकर सक्रांति के महापर्व पर समाजसेवी स्व.मोहनदास अग्रवाल की पहल पर चार दशक से भी ज़्यादा समय से मनाया जाने वाली पतंगबाजी का अनूठा आयोजन विश्व रुपी सुर्ख़ियाँ बटोरता आया है।किशनपोल बाज़ार में सौखिंयो का रास्ता स्थित आवास “रामेश्वरम” पर स्व.मोहनदास अग्रवाल स्मृति ट्रस्ट से जुड़े राजु मंगोडीवाला के सानिध्य मे आज परिवार द्धारा सादगी पूर्ण रूप से हल्के संगीत की धुन पर पतंगबाजी की गई । राजस्थान भाजपा प्रवासी प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि पूर्व में जहॉ वर्षों से देश विदेश से जुड़े प्रवासी व अप्रवासी,बॉलीवुड से जुड़े कलाकार,प्रशासनिक,राजनैतिक,सामा जिक,औधोगिक व मीडिया के प्रतिनिधियों का अनूठा संगम व चहल पहल रामेश्वरम स्थित घर पर इस संस्कृति के रंग बिखेरता रहा है ।राजू मंगोड़ीवाला ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश जी पूनियाँ की सलाह पर कोरोना प्रॉटोकॉल का संदेश देते हुये आज परिवारजनों ने ही पतंग उड़ाई व गजक, रेवड़ी,तिल, गुड़, ज्वार, बाजरा आदि से घर पर बने व्यंजनों का लुत्फ़ लिया।छोटे छोटे बच्चों ने पतंग को आसमान में उड़ा कर खूब आनंद उठाया।परिवार के वरिष्ट सदस्य ध्रुवदास जी अग्रवाल,गोपाल दास जी अग्रवाल,मनीष अग्रवाल सहित मंगोड़ीवाला परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment