जयपुर। उद्योग एवं वाण्जि्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने अलवर जिले के बहरोड़ से आलनपुर, हरसोरा होते हुए बानसूर एवं नारायणपुर से दिल्ली के लिए शुरू की गई राजस्थान राज्य परिवहन निगम की दोनों बसों को हरी झण्डी दिखाकर अपने गन्तव्य की ओर रवाना किया। उद्योग मंत्री श्रीमती रावत ने बताया कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र के लिए शुरू की गई परिवहन निगम की बसों का लाभ यहां की आम जनता को मिलने के साथ पथ परिवहन निगम की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि रामपुर से हरसोरा होते हुए नई दिल्ली के लिए शुरू की गई बस आमजन के लिए उपयोगी होगी तथा दिल्ली आने-जाने वाली यहां की जनता को सुविधा मिलेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री श्रीमती रावत का शोल ओढाकर स्वागत किया तथा बस ड्राइवर श्री पप्पू राम मीना, परिचालक श्री मुकेश सैनी का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधान श्रीमती सुमन सुभाष यादव, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीता सज्जन मिश्रा, परिवहन निगम के सीएमडी श्री पवन सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Friday, January 21, 2022
उद्योग मंत्री ने राजस्थान पथ परिवहन निगम की दो बसों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जयपुर। उद्योग एवं वाण्जि्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने अलवर जिले के बहरोड़ से आलनपुर, हरसोरा होते हुए बानसूर एवं नारायणपुर से दिल्ली के लिए शुरू की गई राजस्थान राज्य परिवहन निगम की दोनों बसों को हरी झण्डी दिखाकर अपने गन्तव्य की ओर रवाना किया। उद्योग मंत्री श्रीमती रावत ने बताया कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र के लिए शुरू की गई परिवहन निगम की बसों का लाभ यहां की आम जनता को मिलने के साथ पथ परिवहन निगम की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि रामपुर से हरसोरा होते हुए नई दिल्ली के लिए शुरू की गई बस आमजन के लिए उपयोगी होगी तथा दिल्ली आने-जाने वाली यहां की जनता को सुविधा मिलेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री श्रीमती रावत का शोल ओढाकर स्वागत किया तथा बस ड्राइवर श्री पप्पू राम मीना, परिचालक श्री मुकेश सैनी का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधान श्रीमती सुमन सुभाष यादव, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीता सज्जन मिश्रा, परिवहन निगम के सीएमडी श्री पवन सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ज्योतिष हमारी वैदिक परंपरा का हिस्सा : राज्यपाल
राज्यपाल ने किया अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपु...

-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment