जयपुर. विश्व की सबसे बड़ी मेराथन में शुमार एयू बैंक जयपुर मेराथन का तेरहवा संस्करण 6 फरवरी के स्थान पर अब 13 मार्च को आयोजित होगा जिसमे देश विदेश के रनर्स शिरकत करेंगे . वर्ल्ड ट्रेड पार्क ओर संस्कृति युवा संस्था द्वारा होने वाला यह वार्षिक आयोजन हर वर्ष फरवरी के पहले रविवार को पिछले बारह वर्षो से अनवरत रूप से आयोजित होता रहा है लेकिन इस वर्ष कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके आयोजन को 6 फरवरी के स्थान पर 13 मार्च को किया जाना प्रस्तावित किया गया है . वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की जयपुर मेराथन जो की रनिग का सबसे बड़ा उत्सव है और जिसे जयपुर के साथ पूरा विश्व सेलिब्रेट करता है हर बार की तरह और बड़े रूप में आयोजित होगा और देश विदेश के धावक इसमें शिरकत करेंगे , इस बार का आयोजन दोनों तरह से आयोजित होगा जिसमे कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ओन ग्राउंड इवेंट होगा साथ ही वर्चुअल इवेंट में जयपुर के साथ दौड़ने का मौका भी मिलेगा . एयू बैंक जयपुर मेराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया जयपुर मेराथन में इस बार अनेक प्री इवेंट होंगे जिसमे कोविड जैसी महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा लोगो का हो , इसके लिए एक मुहीम चलाएंगे साथ ही केंसर और लाइफ स्टाइल डिजीज से केसे बचा जाये के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करेंगे .
जेकेके में दर्शकों ने शास्त्रीय व लोक संगीत की फ्यूजन प्रस्तुति का आनंद उठाया
जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में शुक्रवार शाम को मध्यवर्ती में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फ़्यूज़न ‘कहरवा’ की प्रस्तुति ने दर्शकों क...

-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment