आशा पटेल
जयपुर/ जयपुर के हार्ट ऑफ़ दी सिटी और पोश इलाके में मंगलम बिल्ड डवलपर्स लि व शिवज्ञान की ओर से शिप्रा पथ, मानसरोवर में एक विशिष्ट, हाई एण्ड लक्ज़री 3 एवं 4 बीएचके रेजीडेन्शीयल प्रोजेक्ट ‘‘14 वुडलैन्ड पार्क’’ है। प्रोजेक्ट के निदेशक अजय गुप्ता ने बताया कि मंगलम ‘‘14 वुडलैन्ड पार्क’’ रेरा रजिस्टर है जिसका नं. RAJ/P/2021/1541 है। सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ ग्रुप का एक बेहद खुबसूरत और सुरक्षित प्रोजेक्ट होगा। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं को देखते हुए इस प्रोजेक्ट में बड़ी बारिकी से ग्राहकों के लिए इस पर कार्य किया जा रहा है और निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंगलम 14 वुडलैंड पार्क जयपुर में हाई-लाईफ की नई परिभाषा के रूप में जाना जायेगा। प्रोजेक्ट प्राइम लोकेशन पर एवं सभी सुविधाओं से युक्त होने के कारण अपने आप में विशिष्टता प्राप्त करता है। 14 वुडलैन्ड पार्क के आस-पास जेडीए वुडलैन्ड पार्क, द्वारिकादास पार्क, स्टोन पार्क, लैंडस्केप पार्क एवं फन किंगडम अम्यूज़मेंट पार्क आदि है। मंगलम 14 वुडलैंड पार्क से दुर्गापुरा बस स्टेण्ड एवं दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन महज 2.5 से 3 किलोमीटर की दूरी पर है एवं जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है। प्रोजेक्ट के पास टॉप स्कूल, हॉस्पिटल, होटल, मॉल इत्यादि है जो कि इस प्रोजेक्ट को बेहतरीन प्राइम लोकेशन का दर्जा देता है। यहां एक छोर पर वुडलैंड पार्क और दूसरी छोर पर जयपुर का सबसे हरा-भरा और साफ-सुधरा दृष्य दिखाई देता है। यहाँ भारी मात्रा में ग्राहकों के द्वारा प्रोजेक्ट के प्रति रूझान देखने को मिल रहा है। इस प्रोजेक्ट की 5800 प्रति स्क्वायर फीट कीमत रखी हैं
No comments:
Post a Comment