-वस्त्र बैंक परिसर में करतारपुरा क्षेत्र के जरूरतमंदो को बाँटे कपड़े
-अलवर ज़िले के गाँव गोवर्धनपुरा व गूलर का बास में वितरण के लिए जारी किये कपड़े
जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा संचालित वस्त्र बैंक परिसर में करतारपुरा क्षेत्र के जरूरतमंदो को वस्त्र वितरित किये गये । इस अवसर पर बच्चों , महिलाओं सहित अलग अलग श्रेणी के नये व पुराने वस्त्र तथा कम्बल भेंट किये गये। इसी तरह अलवर ज़िले के गाँव गोवर्धनपुरा में वितरण के लिए सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती उर्मिला को तथा गाँव गूलर के बास में वितरण के लिए श्रीमती कविता को कपड़े जारी किये । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ सदस्य संजीत कुशवाह, रामेश्वर प्रसाद, शेखर चंदेल, लवकुश, त्रिलोक माल्या गुलाब देवी उपस्थित रहे। संस्था द्वारा वस्त्र बैंक के माध्यम से आगामी 3 दिसम्बर को सीतापुरा गूलर की ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये जायेंगे । डॉ. माल्या ने दानदाताओं से अपील की है कि वस्त्र बैंक में कम्बल व रज़ाई की माँग सबसे अधिक होने कारण कम्बल व रज़ाई दान करें । तथा सरकारी स्कूलों से विद्यार्थियों के लिए स्वेटर की माँग को देखते हुए संस्था में आर्थिक सहयोग करें ताकि अधिक से अधिक ज़रूरतमंदों को लाभ दिया जा सके ।
No comments:
Post a Comment