जयपुर, 14 दिसम्बर (द पब्लिक साइड) । गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य में हरे कृष्ण मूवमेंट ने जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया। अक्षयपात्र के चेयरमैन एवं हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के जीबीआर मधु पंडित दास की पावन उपस्थिति में श्रील प्रभुपाद दीक्षा समारोह आयोजित किया गया एवं विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया |
अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि द्वापर युग अगहन मास शुक्ल पक्ष की एकादशी पर कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इसी वजह से इस तिथि को गीता जयंती के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन मधु पंडित दास जी के विशेष सानिध्य में जप मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें 8 घंटे तक सैकड़ों भक्तों ने हरे कृष्ण महामंत्र की 64 माला जप किया गया | शाम को संपूर्ण श्रीमद्भागवत गीता का परायण किया गया एवं मंदिर से जुड़े हुए भक्तों को भगवान श्री श्री निताई गौर की विग्रह भेंट की गई |
विद्यार्थियों को वैदिक संस्कृति से जोड़ने के लिए हरे कृष्णा मूवमेंट कि ओर से भगवद गीता यथास्वरुप के अध्याय 7 से 12 पर आधारित गीता कांटेस्ट का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है | विदित हो यह कांटेस्ट 13 मार्च को आयोजित होगा | इस महीने में हरे कृष्ण भक्तों द्वारा स्कूल, कॉलेज, जेल, अस्पतालों, फैक्ट्रियों इत्यादि में भगवत गीता का वितरण एवं प्रचार प्रसार किया जाता है।
No comments:
Post a Comment