जयपुर। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जेजेएस का 17वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है।शो की आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने आज जेईसीसी का दौरा कर तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। आयोजन समिति के चेयरमेन, विमल चंद सुराणा ने बताया कि दिसंबर शो के रूप में मशहूर जेजेएस की थीम इस बार 'इट्स टाइम टू स्पार्कल' रखी गई है।शो में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, श्रीमती स्मृति ईरानी विशेष तौर पर शिरकत करेंगी। इस साल शो में 800 से अधिक बूथ होंगे। इनमें करीब 70 फीसदी डिजाइनर बूथ होंगे, जो विजिटर्स के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। जेजेएस सचिव राजीव जैन ने बताया कि कोविड की आशंकाओं के बावजूद देशभर के ज्वैलर्स इस मेगा शो में अपने ज्वैलरी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करने के लिए खासे उत्साहित हैं।आयोजक के रूप में शो में कोविड-19 के सभी आवश्यक प्रोटोकॉल व सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जेजेएस में देश के आठ प्रमुख महिला उद्यमी व ज्वैलरी डिजाइनर का समारोह के दौरान इनका सम्मान किया जाएगा। जेजेएस प्रवक्ता अजय काला के अनुसार जेजेएस के 500 बूथ पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जाएगी,जबकि 200 पर जैमस्टोन्स, और 100 बूथ्स पर ज्वैलरी मशीनरी ,प्रकाशन, जयपुर जवेलरी डिज़ाइन फ़ेस्टिवल व शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।साथ ही कुछ बूथ्स पर रत्न व रत्नाभूषण की दिलचस्प ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित होगी।
जेकेके में महाकाव्य महाभारत पर आधारित नाटक 'उरूभंगम' का हुआ मंचन
जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के रंगायन में पाक्षिक नाट्य योजना के तहत रंग साधना थिएटर ग्रुप, जयपुर द्वारा शनिवार शाम को नाटक 'उरू...
.jpeg)
-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment