जयपुर। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर स्किल डवलपमेंट (आईआईएएएसडी) कृषि क्षेत्र में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को औषधीय पादपों की खेती व जैविक कृषि के अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से आईआईएएएसडी ने निर्वाण यूनिवर्सिटी, जयपुर से एमओयू किया है। एक विशेष कार्यक्रम में निर्वाण यूनिवर्सिटी, जयपुर के चेयरमैन, वाइस चांसलर एंव वाइस प्रेसीडेंट, प्रो. (डॉ) अशोक शर्मा, प्रो-प्रेसीडेंट एवं रेजिस्ट्रार प्रोफेसर (डॉ.) रवि गोयल व आईआईएएएसडी के संस्थापक डॉ. अतुल गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में आईआईएएएसडी की वाइस प्रेसीडेंट संगीता गौड़ भी उपस्थित रही। डा. अतुल गुप्ता ने बताया कि आईआईएएएसडी उन विद्यार्थियों को, जो कि वनस्पति जैविक कृषि (किसान) तथा प्रौद्योगिक तकनीकियों से जुड़े हुए हैं, अपनी प्रायोगिक कुशलता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। एमओयू के तहत यूनिवर्सिटी के कृषि के सभी विषयों पर जानकारी प्राप्त होगी।
Sunday, November 14, 2021
आईआईएएएसडी का निर्वाण यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू
जयपुर। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर स्किल डवलपमेंट (आईआईएएएसडी) कृषि क्षेत्र में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को औषधीय पादपों की खेती व जैविक कृषि के अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से आईआईएएएसडी ने निर्वाण यूनिवर्सिटी, जयपुर से एमओयू किया है। एक विशेष कार्यक्रम में निर्वाण यूनिवर्सिटी, जयपुर के चेयरमैन, वाइस चांसलर एंव वाइस प्रेसीडेंट, प्रो. (डॉ) अशोक शर्मा, प्रो-प्रेसीडेंट एवं रेजिस्ट्रार प्रोफेसर (डॉ.) रवि गोयल व आईआईएएएसडी के संस्थापक डॉ. अतुल गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में आईआईएएएसडी की वाइस प्रेसीडेंट संगीता गौड़ भी उपस्थित रही। डा. अतुल गुप्ता ने बताया कि आईआईएएएसडी उन विद्यार्थियों को, जो कि वनस्पति जैविक कृषि (किसान) तथा प्रौद्योगिक तकनीकियों से जुड़े हुए हैं, अपनी प्रायोगिक कुशलता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। एमओयू के तहत यूनिवर्सिटी के कृषि के सभी विषयों पर जानकारी प्राप्त होगी।
अजय पीरामल को ब्रिटेन की महारानी ने प्रदान किया मानद ब्रिटिश पुरस्कार
पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय गोपीकिषन पीरामल को ब्रिटेन की महारानी ने मानद कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया है...

-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment