-डेरा संस्थापक के जन्मोत्सव पर ट्राई साइकिल व नए मकान की चाबी सौंपी
-आठ जिलों के 34 ब्लॉकों से हजारों की संख्या में पहुंची साध-संगत
जयपुर। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूज्य शहंशाह शाह मस्तानाजी महाराज के 130 वें पवित्र अवतार दिवस का भंडारा दिल्ली रोड स्थित रूह-ए-सुख आश्रम में रविवार को धूमधाम से मनाया गया इसमें जयपुर सहित अलवर, दौसा, भरतपुर, सीकर, झुंझुनुं, धौलपुर, अलवर जिले के कुल 34 ब्लॉकों की हजारों की संख्या में साध-संगत शामिल हुई। इस शुभ अवसर पर साध-संगत में अपने सतगुरु के प्रति अटूट प्रेम, श्रद्धा और विश्वास का अनुपम संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए 134 मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए 130 जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया साथ आश्रम के सत ब्रम्हचारी सेवादार प्रबंधक भरपूर इन्सां के नेतृत्व में राजस्थान कमेटी के 45 मैंबर कुलभूषण इन्सां, रामप्रताप इन्सां, शिव इन्सां व गुरसेवक इन्सां तथा डेरा भंगीदास जगदीश इन्सां ने जयपुर के वीकेआई निवासी किरण देवी को बनाकर दिए गए मकान की चाबी तथा दौसा के दिनेश मीणा को ट्राई साइकिल सौंपी गई। इससे पहले 'धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा' के पवित्र नारे के साथ नामचर्चा का आगाज हुआ। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा की समाप्ति पर साध-संगत को लंगर व प्रशाद वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment