"मिस्टर, मिस एंड मिसेस प्राइड ऑफ भारत" के दूसरे सीजन के पोस्टर का भी इस अवसर पर हुआ विमोचन
जयपुर। पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दिशा में विभिन्न शार्ट फिल्में दे चुके "गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट" ने अपने प्रोडक्शन हाउस से एक सॉन्ग लांच किया है। जयपुर में एंटरटेनमेंट पैरेडाइज के ब्लू प्लूटो में प्रदेश की जानी मानी हस्तियों के बीच इस सॉन्ग का टीजर लॉन्च हुआ। 2 नवम्बर 2021 को रिलीज होने जा रहे इस सॉन्ग के पोस्टर का विमोचन भी यहां उपस्थित प्रमुख अतिथि पवन गोयल (सफारी ग्रुप), जे. डी. माहेश्वरी, पवन टाक, एक्ट्रेस दीप्ति सैनी, फैशन डिज़ाइनर प्रज्ञा टिबरिवाल, एक्टर मोहित दुबे, संजय सरदाना, भावना शर्मा, महावीर कुमार सोनी, कमलेश सोनी, अंकित जैन, माधुरी वाधवा आदि के करकमलों से हुआ।
इस अवसर पर "मिस्टर, मिस एंड मिसेस प्राइड ऑफ भारत" के सेकंड सीजन के पोस्टर का विमोचन भी उपस्थित अतिथिगण के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment