जयपुर। शनिवार को पत्रकार दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन सहकार मार्ग स्थित सेवा सदन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच के राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री मुरली मनोहर का सानिध्य मिला। उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्रीमान मुरली मनोहर जी ने कहा कि देश को आंतरिक खतरों से आगाह करने की आवश्यकता है। हिन्दू जागरण मंच इस विचार को निचले स्तर तक पहुंचाने के प्रतिज्ञत है।
कार्यक्रम में जयपुर शहर के सैकड़ों पत्रकारों को हिन्दू जागरण मंच के कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अनौपचारिक बातचीत व चाय-अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान प्रान्त महामंत्री सुभाष जी, प्रान्त सह विधि प्रमुख धनंजय दिवाकर, प्रान्त प्रचार प्रमुख यादवेन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जी भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment