-- शेखावत के निधन से कस्बे में दौड़ी शोक की लहर
-- पुराने जनसंघी रहे शेखावत के निधन पर जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष एवं पुराने जनसंघी रहे ठाकुर तेजसिंह शेखावत का लम्बी बीमारी के चलते दो सितंबर ( गुरुवार ) को सुबह 6 बजे निधन हो गया। मूलतः जयपुर जिले में मलिकपुर के पास सुरपुरा ठिकाना के शेखावत करीब 70 वर्ष पूर्व रेनवाल आकर बस गए थे। ठाकुर तेजसिंह शेखावत के निधन के समाचार से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। कस्बे के सभी समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शेखावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि पुराने जनसंघी स्व.शेखावत अपने सरल सहज स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व, मृदुभाषी, स्नेहमयी, कर्मठ और सच्चे कार्यकर्ता थे। शेखावत के निधन पर जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड, पूर्व जयपुर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अमित कुमार जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेंद्र कुमार दाधीच, हरिप्रकाश तोतला, योगेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता भंवर सेपट, ज्ञानचंद जेठीवाल, भंवरलाल जेठीवाल, राजेंद्र जेठीवाल, राजपूत समाज तहसील अध्यक्ष दौलत सिंह खंगारोत, सतीश चंद घीया, पार्षद भागचंद सरोज, कुमावत समाज पूर्व अध्यक्ष भागचंद कुमावत, बनवारी कुमावत, डॉक्टर वेदप्रकाश शर्मा, रामेश्वर ऐचरा सहित कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए स्व. शेखावत के सुपुत्र पूर्व भाजयुमो नगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत एवं परिजनों ठाकुर रविन्द्र सिंह शेखावत, ठाकुर शिवदयाल सिंह, कुंवर उपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, नगेन्द्र सिंह और भंवर यशवर्धन सिंह को ढांढस बंधाया है।
No comments:
Post a Comment