-- ग्रामीणों की मदद से निकाला सुरक्षित बाहर
-- जलमग्न हुआ बधाल, कई इलाके में भरा बारिश का पानी
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल क्षेत्र के बधाल कस्बे में शनिवार को हुई तेज बारिश आफत बन गई। यहां बने एक अंडरपास में यात्रियों से भरी एक जीप पानी में फंस गई। ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से रेनवाल क्षेत्र के बधाल, बाघावास, हरसोली, पचकोडिया, मुण्डली सहित कई इलाकों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ आया। कई रास्तों में बारिश का पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया। वहीं बारिश के पानी से क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम फैल हो गया।
अंडरपास सहित अन्य रास्तों पर पानी भरने से जयपुर - सीकर के लिए आवागमन बाधित हो गया।
साथ ही अंडरपास में पानी भरने से एक जीप में सवार यात्री फंस गए। ग्रामीणों की मदद से इन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। बधाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है।
No comments:
Post a Comment