जयपुर । सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में माल की ढाणी रोड पर पीएचईडी के माध्यम से पेयजल पाइपलाइन का कार्य पूरा हो चुका है। इसके लिए क्षेत्रवासी जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज का आभार व्यक्त कर रहे हैं। 13 अगस्त को जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 94 में स्वच्छ एवं भरपूर पेयजल देने के लिए फेज—2 के कार्य का शिलान्यास पुष्पेन्द्र भारद्वाज के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर वार्ड 94 पार्षद दीपिका सैनी उपस्थित थीं। पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94 अमित सैनी ने बताया कि पहले फेज का कार्य पूरा होने से आमजन में हर्ष की लहर है। दूसरे फेज का काम शुरू होने से इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या पूरी तरह हल हो जाएगी। इस कार्य से वार्ड 94 की जैन नसियां रोड, तेजाजी का बाड़ा, कल्याण नगर, बावड़ी का बास सहित आसपास की कॉलोनियों की जनता लाभान्वित होगी। क्षेत्रवासी लंबे समय से इस क्षेत्र में पाइपलाइन से पेयजल के लिए ज्ञापन दे रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही थी। जब यह जानकारी जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज को हुई तो उन्होंने इसके लिए अथक प्रयास किए। उनके प्रयासों से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से लगभग 87 लाख रुपए अनुमानित लागत की पेयजल पाइपलाइन के कार्यों की मंजूरी प्राप्त हुई है। पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94 अमित सैनी ने बताया कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में सांगानेर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि गत कई वर्षों से क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को लेकर जनता त्रस्त थी, जिसे लेकर जनता से कई बार ज्ञापन भी दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पाइपलाइन का फेज वन का कार्य पूरे होने से आमजन को राहत मिली है और उन्हें स्वच्छ एवं भरपूर पेयजल मिलने जा रहा है। इस अवसर पर दिनेश व्यास ब्लॉक अध्यक्ष सांगानेर, अमित सैनी पार्षद प्रतिनिधि पार्षद वार्ड 94, विजेंद्र सैनी पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 92, सूजीलाल सूरवाल, हनुमान सूरवाल, बबलू सैनी, हेमराज, छोटूराम सैनी, सेठी सैनी, सुरेश सैनी, फूलचंद सैनी,अनुराग, श्रवण लाल, दुलीचंद सैनी (DCM),मुकेश, अनिल सैनी, छगन सैनी, धनराज सैनी सहित बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित थे।
डिजीस्पाइस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2022 के वार्षिक परिणाम
नई दिल्ली , 27 मई , 2022- फ्यूचर रेडी डिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण करने वाली अगली पीढ़ी की टैक्नोलॉजी कंपनी डिजीस्पाइस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड न...
.png)
-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment