-- रेनवाल वाल्मिकी समाज ने दिया मुख्यमंत्री के नाम विरोध पत्र
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। झालरापाटन के दलित भाई श्रीकृष्ण वाल्मिकी की एक विशेष समुदाय के युवकों द्वारा पीट पीट कर हत्या करने के विरोध में वाल्मीकि विश्व महापंचायत संघ व राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के नाम रेनवाल नायब तहसीलदार भींवाराम वर्मा को एक विरोध पत्र सौंपा गया।
संघ एवं सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारका प्रसाद वाल्मीकि के नेतृत्व में दिए विरोध पत्र में बताया कि झालरापाटन के एक दलित युवक कृष्ण वाल्मिकी की विशेष समुदाय के धर्मांध युवकों ने लाठियों से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी। हम इसका विरोध करते हुए कड़ी निन्दा करते हैं।
विरोध पत्र देने वालों में वाल्मीकि समाज के नवयुवक मंडल के रोहित ज़ैदिया, रवि ज़ैदिया, नरेंद्र ज़ैदिया , विजय ज़ैदिया, रोहिदास , कुलदीप, रोहन धारीवाल, अरुण धारीवाल, आलोक हटवाल, राजीव संगेलिया आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment