-- रेनवाल करड़ रोड़ पर भरा पानी, करड़ से संपर्क कटा
-- ट्रांसफार्मर पर गिरी आकाशीय बिजली, जनहानि नहीं
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल क्षेत्र में दो दिन लगातार हुई बारिश से गांवों के रास्तों और खेतों में पानी भर गया है। रेनवाल कस्बे में रिकॉर्ड 99 एमएम बारिश दर्ज की गई। कई जगहों पर पानी का भराव हो गया। जिससे आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के साथ दांता रामगढ़ बाईपास रोड के पास लगे एक थ्री फेज ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई,हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
तेज बारिश से निकटवर्ती बाल्यावास एनिकट भी छलकने को आतुर हो गया है। करड़ रोड़ पर पानी भर जाने और सड़क मार्ग पर कटाव हो जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ।
गौरतलब है कि रेनवाल कस्बे और आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार से बारिश का शुरू हुआ दौर रुक रुक कर शनिवार तक जारी रहा। इससे कस्बे के बाईपास रोड बस स्टेंड के पास, किसान शिव मंदिर के पास, खाल्डा क्षेत्र, सरकारी अस्पताल के पीछे, वार्ड नंबर पांच और चार, अंबेडकर कॉलोनी, महेशनगर, मुख्य बाजार सहित कई जगहों पर पानी भर गया है। जिससे लोगों को आवागमन में खासी परेशानी हुई। वहीं रेनवाल करड़ सड़क मार्ग पर लगातार हो रही बारिश से बाल्यावास एनिकट भी छलकने को आतुर हो गया है। इसे देखने के लिए भी वहां लोगों की भीड़ जमा हो रही है। एनिकट के पास करड़ रोड़ पर भी पानी भर गया है। इससे मूंडली गांव के लोगों का मुख्य रेनवाल करड़ रोड़ से संपर्क कट गया है। खेतों में पानी भर जाने से कुछ जगहों पर फसल का खराबा हो गया है। रेनवाल करड़ मार्ग पर पानी भरने और कटाव हो जाने से आवागमन भी बाधित हो हुआ। इस दौरान बाइक सवार और अन्य वाहन चालकों को खासी दिक्कत का सामना करते देखा गया।
No comments:
Post a Comment