-- सुबह 6 बजे से ही उमड़ गई थी भीड़
-- बेकाबू भीड़ को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किया नियंत्रित
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। सांभर उपखंड क्षेत्र के कई सीएचसी और पीएचसी केंद्रों पर गुरुवार को सुबह 45+ आयुवर्ग के लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। इसी क्रम में रेनवाल में 200 लोगों को और मलिकपुर में 300 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। दूसरी डोज लगाने के लिए सुबह 6 बजे से ही भीड़ एकत्रित हो गई थी। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई। बेकाबू हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दो बार हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
खंड मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सांभरलेक राज चौधरी ने बताया कि जिन लोगों को प्रथम डोज लगाए 84 दिन पूरे हो गए थे, उन्हें ही कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई गई। चौधरी ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल, फुलेरा, सांभर और जोबनेर सीएचसी पर, भैंसलाना, बधाल और हरसोली पीएचसी सहित मुरलीपुरा ( हिंगोनिया ), जोरपुरा सुंदरीयावास ( हिंगोनिया), कालख ( जोबनेर ), खेड़ी मिल्क ( करणसर ), मलिकपूर ( रेनवाल ), रामजीपुरा ( मंढाभीमसिंह), रलावता ( बाग़ावास) और भादवा ( भैसलना ) में चिकित्सा केंद्रों पर कोरोना का टीकाकरण किया गया।
No comments:
Post a Comment