ग्रीन हाइड्रोजन पर ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों के प्रमुख विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और इस विषय पर अपने विजन और पेशेवर विचारों के साथ-साथ ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में अपने देशों में चल रहे नवीनतम विकास से जुड़ी जानकारी को साझा किया।
ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन के मुख्य वक्ता थे- सुश्री एग्नेस एम दा कोस्टा (खान और ऊर्जा मंत्रालय, ब्राजील), श्री कोवालेव एंड्री (रशियन एनर्जी एजेंसी, रूस), डॉ प्रकाश चंद्र मैथानी, (वैज्ञानिक जी, एमएनआरई, भारत सरकार), सुश्री फू तियानी (नेशनल एनर्जी एडमिनिस्ट्रेशन आॅफ चाइना), श्री मक्गाबो एच त्सिरी (अंतरराष्ट्रीय संबंध, राष्ट्रीय ऊर्जा विभाग, दक्षिण अफ्रीका)।
अपने मुख्य वक्ता संबोधन में विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री आलोक कुमार ने कहा, ‘‘सरकार और उद्योग को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि मौजूदा नियम निवेश की राह में अनावश्यक बाधा उत्पन्न नहीं करें। बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन के सुरक्षित परिवहन और भंडारण और उत्पत्ति के काॅमन स्टैंडर्ड होने से व्यापार को लाभ होगा। ब्रिक्स देश इन पहलुओं पर मिलकर काम कर सकते हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भारत ने हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी तरीके से निजी क्षेत्र से जुड़े उर्वरकों, रिफाइनरियों के लिए हाइड्रोजन खरीद दायित्वों को शुरू करने के लिए एक महत्वाकांक्षी नेशनल हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है।’’
अपने स्वागत भाषण में, एनटीपीसी लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गुरदीप सिंह ने कहा, ‘‘पांच ब्रिक्स देशों में दीर्घकालिक विकास और समावेशी आर्थिक विकास का एक संयुक्त और साझा दृष्टिकोण है। ब्रिक्स देशों के एजेंडे में ऊर्जा सहयोग को मजबूत करना और सभी के लिए किफायती, विश्वसनीय, सुलभ और सुरक्षित ऊर्जा सुनिश्चित करना हमेशा महत्वपूर्ण रणनीतिक क्षेत्र रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था में परिवर्तन न केवल हाइड्रोकार्बन ईंधन पर भारत की आयात निर्भरता को कम करेगा, बल्कि इससे देश अपने नागरिकों को स्वच्छ हवा भी प्रदान कर सकेगा। साथ ही देश में जीएचजी उत्सर्जन को पूर्ण रूप से कम करना संभव होगा और इस तरह आत्मानिर्भर भारत के मिशन को पूरा करने की दिशा में मदद मिलेगी।’’
ये ब्रिक्स देश यह सुनिश्चित करने में सक्षम हैं कि नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन हो क्योंकि इन देशों में इन उभरती टैक्नोलाॅजी की तैनाती की लागत अन्य विकसित देशों की तुलना में बहुत मामूली है। कार्बन की रोकथाम का दुनिया भर में निश्चित तौर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
भारत की विकास गाथा में एनटीपीसी ने हमेशा एक प्रमुख भूमिका निभाई हैै और इसी का परिणाम है कि देश आज एक नई ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। एनटीपीसी देश में हरित हाइड्रोजन पहल का नेतृत्व कर रही है। एनटीपीसी ने कार्बन कैप्चर और हाइड्रोजन के क्षेत्रों में व्यापक अध्ययन के लिए कदम उठाए हैं और कंपनी ने ग्रीन हाइड्रोजन पर कुछ पायलट परियोजनाओं की भी घोषणा की है।
ब्रिक्स सहित सभी
देशों के लिए ग्रीन हाइड्रोजन बहुत सामयिक रुचि का विषय है, क्योंकि इसमें स्थायी ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने, ऊर्जा उपलब्धता के
स्तर को बढ़ाने और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव को कम करने की व्यापक क्षमता है।
No comments:
Post a Comment