चेन्नई, 25 जून, 2021: भारत के अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता, अशोक लेलैंड - जो हिंदुजा ग्रुप का फ्लैगशिप है - ने हाल ही में संपन्न बोर्ड की बैठक में एक स्वतंत्र डाइरेक्टर की देखरेख में एनवायरमेंटल, सोशल एवं गवर्नेंस (ईएसजी) के गठन की आज घोषणा की। नवगठित ईएसजी कमिटी की भूमिका पूरे संगठन में ईएसजी पहलों, प्राथमिकताओं से जुड़े कंपनी के कार्यों के संबंध निगरानी एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगी और ईएसजी से जुड़े कार्यों को संपादित करेगी।
इस समिति के गठन के बारे में, अशोक लेलैंड के
चेयरमैन, श्री धीरज हिंदुजा ने कहा, ''हमें हमारे बोर्ड की इस नयी
ईएसजी समिति गठित करने की खुशी है। यह समिति व्यवसाय में प्रमुख ईएसजी पद्धतियों को
तेजी से अपनाने में मदद करेगी और सस्टेनेबल एवं सामाजिक रूप से जिम्मेदार बने
रहने पर अतिरिक्त रूप से जोर देगी। इस प्रयास का उद्देश्य लोगों, व्यवसायों और उन समुदायों जहां
हम कामकाज करते हैं, के लिए टिकाऊ अवसरों का निर्माण करना है।''
ईएसजी
कमिटी के बारे में टिप्पणी करते हुए, अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री
विपिन सोंढी ने कहा, ''जबकि हम अपने विजन 'टॉप 10 ग्लोबल सीवी प्लेयर' को हासिल करने पर जोर दे
रहे हैं, वहीं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना अशोक लेलैंड में हमारे संचालन के केंद्र में
गहराई से जुड़ी है। 70 वर्षों से भी अधिक समय से, हम हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों, समुदायों, मूल्य श्रृंखला भागीदारों और निवेशकों के हित के प्रति संकल्पित रहे हैं, और इस संकल्प का मूलाधार सस्टेनेबिलिटी
है। इस समिति के गठन से ईएसजी एजेंडा को आगे ले जाने के हमारे प्रयासों को बढ़ावा
मिलेगा।''
अशोक लेलैंड के स्वतंत्र निदेशक, मि. जोस मैरिया अलापोंट ने बताया, ''इस समिति का उद्देश्य कंपनी के लिए उपयुक्त पर्यावरण, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, कॉर्पोरेट प्रशासन और अन्य सार्वजनिक नीति मामलों के प्रति अशोक लेलैंड की
जारी प्रतिबद्धता को मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करना होगा।''
अशोक
लेलैंड में ईएसजी पहलों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी श्री एन वी बालचंदर की
होगी। श्री बालचंदर ईएसजी के प्रेसिडेंट होंगे और वो कंपनी के भीतर सस्टेनेबिलिटी
एजेंडा को आगे बढ़ायेंगे। वह नवगठित बोर्ड कमिटी के साथ मिलकर ऑटो इंडस्ट्री के
लिए सस्टेनेबिलिटी में नये बेंचमार्क कायम करेंगे।
No comments:
Post a Comment