दोनों कंपनियों का यह
एकीकरण लखनऊ के मोहनलालगंज में 400/220/132 केवी जीआईएस सब-स्टेशन के निर्माण के
लिए 400 केवी ट्रांसमिशन लाइनों के साथ ट्रांसमिशन स्कीम के विकास की दिशा में काम
करेगा। यह रामपुर (यूपी) में 765केवी जीआईएस सब-स्टेशन पर 765 केवी और 400 केवी
एलआईएलओ और सेक्टर-123, नोएडा (यूपी) में 400केवी
जीआईएस सब-स्टेशन पर 400 केवी एलआईएलओ (क्वाड मूस आॅन मोनोपोल) ट्रांसमिशन लाइनों
के विकास में भी मदद करेगा।
ट्रांसमिशन स्कीम भारत
में निजी भागीदारी के माध्यम से स्वतंत्र पारेषण परियोजना के विकास के लिए विद्युत
मंत्रालय (एमओपी) के तत्वावधान में एक पहल है। इस निगमन से आसपास के क्षेत्र के
घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बेहतर पावर ट्रांसमिशन से फायदा होगा।
No comments:
Post a Comment