एसबीआई कवच व्यक्तिगत ऋण योजना क्या है--
- भारतीय स्टेट बैंक ने
कोविड-19 रोगियों के लिए 11 जून, 2021 को ‘कवच पर्सनल लोन’ नामक एक अद्वितीय कोलेटरल-फ्री ऋण योजना शुरू की है।
- कोविड-19 से संबंधित
चिकित्सा खर्चों के लिए पहले से किए गए खर्चों की प्रतिपूर्ति भी योजना के तहत
प्रदान की जाएगी
ऋण कौन ले सकता है -
यह योजना वेतनभोगी के साथ-साथ
गैर-वेतनभोगी ग्राहकों,
पेंशनभोगियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए है जो 1 अप्रैल, 2021 को या उसके बाद कोविड
-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
ऋण प्राप्त करने के लिए
आवश्यक दस्तावेज--
- इस पर्सनल लोन का लाभ उठाने
के इच्छुक ग्राहकों की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट
- बैंक से ऋण लेने के लिए कोई
अतिरिक्त/आनुषंगिक जमा करने की आवश्यकता नहीं है
ऋण सुविधा - सावधि ऋण
उधार की राशि-
- ग्राहक अपनी पात्रता के
अनुसार 25000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की राशि का लाभ इस ऋण के तहत उठा सकते
हैं।
- अगर पहले से कोई ऋण है, तो भी यह ऋण मौजूदा ऋणों के
अलावा होगा
ब्याज दर - - एसबीआई ग्राहकों
को 8.5 प्रतिशत की सबसे किफायती ब्याज दर पर यह लोन दे रहा है
ऋण अवधि -
60 महीने (3 महीने की
मोरेटोरियम अवधि सहित)
इस ऋण के लिए कहां आवेदन
करें-
-एसबीआई शाखा
-योनो के माध्यम से
पूर्व-अनुमोदित
प्रोसेसिंग शुल्क-
यह ऋण जीरो प्रोसेसिंग फीस के
साथ लिया जा सकता है। बैंक ने ग्राहकों के लिए फोरक्लोजर शुल्क और प्री-पेमेंट
पेनल्टी भी माफ कर दी है।
वेबसाइट लिंक -
https://bank.sbi/web/personal-banking/sbi-kavach-personal-loan-scheme
No comments:
Post a Comment