कंपनी ने अप्रैल में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(सेबी) के यहां अपने प्राथमिक पत्र दाखिल किये थे।
स्पेशियाल्टी केमिकल मैन्यूफैक्चरर क्लीन साइंस एंड
टेक्नोलॉजी की योजना इस आईपीओ के जरिए 1,546 करोड़ रु. जुटाने की है।
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के अनुसार, यह आईपीओ मौजूदा प्रवर्तकों और अन्य
शेयरधारकों द्वारा पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है।
इस ऑफर्स फॉर सेल में शेयर्स की पेशकश करने वाले प्रवर्तकों
में अशोक रामनारायण बूब, कृष्ण
कुमार रामनारायण बूब, सिद्धार्थ अशोक सिक्ची और पार्थ अशोक
माहेश्वरी शामिल हैं।
क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी कार्यात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण
केमिकल्स जैसे कि परफॉर्मेंस केमिकल्स, फार्मास्यूटिकल इंटरमीडियरीज एवं एफएमसीजी केमिकल्स तैयार करती है।
इसके उत्पादों को ग्राहकों द्वारा प्रमुख स्टार्टिंग लेवल
मैटेरियल्स जैसे कि इनहिबिटर्स, या ऐडिटिव्स के रूप में उपयोग किया जाता है।
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के इक्विटी शेयर्स बीएसई और
एनएसई पर सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्तावित हैं।
No comments:
Post a Comment