पॉलीकैब का टीकाकरण अभियान 17 राज्यों के 22 शहरों में फैला हुआ है और यहां तक कि दूरदराज के स्थानों पर कार्य करने वाले लोगों को भी इस सुविधा का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं जैसे अपोलो अस्पताल, मैक्स अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल, नानावती अस्पताल, भागीरथी अस्पताल और कई सरकारी अस्पतालों के साथ करार किया है ताकि अपने सभी कर्मचारियों के लिए टीकाकरण को सुलभ बनाया जा सके। इसके अलावा रांची में एनजीओ युवा मंच के साथ गठजोड़ किया गया है।
मुंबई, बेंगलुरू, नासिक और कुछ प्रमुख शहरों में टीकाकरण का कैम्प ड्राइव संबंधित पॉलीकैब सुविधा पर आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरे स्थानों पर कंपनी के कर्मचारी अपने क्षेत्र से संबंधित स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास जाकर टीकाकरण की सुविधा ले सकेगा।
इस अवसर पर पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर इंदर टी. जयसिंघानी ने कहा, ‘‘महामारी के और फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम कहना चाहते हैं कि हमारे निष्ठावान कर्मचारी हमारे लिए सर्वोपरि हंै और कंपनी की समग्र कोविड-19 तैयारियों के अनुरूप ही हमने टीकाकरण अभियान शुरू किया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही महामारी का खात्मा होगा और दुनियाभर में सामान्य व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल हो जाएगी।’’
No comments:
Post a Comment