जयपुर(दिनेश शर्मा "अधिकारी
")।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रशासनिक न्यायाधीश संगीत लोढ़ा
के निर्देश पर रेप एवं पॉक्सो प्रकरणों पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रेनिंग का
आयोजन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा लालसा सचिव
विजेंद्र जैन ने बताया कि पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से इस एक दिवसीय
ट्रेनिंग में करीब 80 अधिकारीगण भाग लेंगे ।जिसमें महिला
और बच्चों के प्रति होने वाले सेक्सुअल अपराध ,बच्चों के संवेदनशील मामलों में अनुसंधान अधिकारी की
जांच में भूमिका ,पीड़ितों की देखभाल एवं सुरक्षा
विधिक सहायता ,पीढ़ी पीड़ित प्रतिकर एवं सपोर्ट
टू सरवाइव स्कीम की जानकारी प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment