राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन एवं संयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में राजस्थान के रोडवेज कर्मियों की विशाल रैली संपन्न हुई। रैली 12:00 बजे सिंधी कैंप से प्रारंभ होकर वनस्थली मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, अजमेर रोड, मिशन कंपाउंड, रोडवेज मुख्यालय पर पहुँच कर धरना सभा में परिवर्तित हो गई ।कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं को बिना संचालन को बाधित करते हुए शामिल होने के निर्देश दिए हुए थे। फिर भी हजारों की संख्या में रैली में शामिल हुए कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। सी.एम. डी . रोडवेज राजेश्वर सिंह द्वारा प्रतिनिधिमंडल को बुलावा भेजा गया परंतु प्रतिनिधिमंडल को ज्ञापन देने जाने से पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया तथा किसी गलतफहमी में आकर सी.एम. डी रोडवेज राजेश्वर सिंह पीछे वाले गेट से चुपचाप बिना ज्ञापन लिए चले गए जो कि गंभीर विषय है और कर्मचारी संगठनों व शीर्ष प्रबंधन के बीच निर्धारित ज्ञापन लेने व चर्चा करने की वैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन है। यदि सी एम डी रोडवेज द्वारा यह किसी योजना के तहत किया गया कार्य है तो संगठन द्वारा बिना सूचना घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। भामसं का अनुशासित कार्यकर्ता अपनी बात अनुशासित तरीके से कहने के लिए पूरे राजस्थान से जयपुर आकर एकत्रित हुए थे। लेकिन सी एम डी रोडवेज द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित कर ज्ञापन न लेकर कर्मचारियों को हतोत्साहित किया है। संगठन द्वारा ई. डी. ए. बुनकर के उपस्थित न होने की स्थिति में ई. डी. टी.सहल द्वारा ज्ञापन लिया गया। संगठन पुनः मांग करता है कि शीर्ष प्रबन्धन संगठन को वार्ता हेतु पुनः आमंत्रित कर माँगपत्र पर सकारात्मक चर्चा करे
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने लॉन्च किया आईसीआईसीआई डायरेक्ट आई लर्न
मुंबई - 1 जुलाई, 2022- विभिन्न वित्तीय सेवाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट का संचालन करने वाली कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिट...
.jpg)
-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment