प्रिया अग्रवाल बनी फर्स्ट और किरण जांगिड़ चुनी गई सेकंड रनर अप
होटल ग्रैंड
उनियारा मैं आयोजित हुआ फेसप्रो मिस आईकॉनिक राजस्थान सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले
राजस्थान के
अलग-अलग 12 जिलों से आई हुई 600 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स में से टॉप
28 में जगह बनाने के बाद दिव्या
शेखावत ने फेसप्रो मिस आईकॉनिक राजस्थान सीजन 2 का ताज अपने नाम किया प्रिया अग्रवाल फर्स्ट रनर अप किरण
जांगिड़ सेकंड रनर अप प्रेरणा चलानी थर्ड रनर अप के साथ भाग्यश्री फोर्थ रनर अप
चुनी गई गौरतलब है कि फेस प्रो मिस आईकॉनिक राजस्थान सीजन 2 पिछले 5 महीनों से राजस्थान के अलग-अलग
जिलों में जाकर छुपी हुई प्रतिभाओं को उचित मंच देने का प्रयास कर रहा है फाउंडर चेयरमैन रवि शर्मा ने बताया कि फिनाले राउंड्स
में विनीता मालवीय ने अपनी खास थेवा ज्वैलरी शोकेस की साथ ही डिजाइनर अलका शर्मा और
अंजलि गुर्जर ने स्पेशल सीक्वेंस को शोकेस किया पहले राउंड में डिजाइनर शिल्पा अरोड़ा ने हैंड
प्रिंटेड साड़ी का कलेक्शन टॉप 28 फाइनलिस्ट
के साथ में पेश किया वही पहले एलिमिनेशन राउंड में टॉप 15 फाइनलिस्ट के साथ डिजाइनर प्रिया
प्रियंका ने अपने एथेनिक कलेक्शन से सभी का दिल जीत लिया कार्यक्रम में तीसरा और फाइनल
सीक्वेंस टॉप टेन के साथ में रागिनी कोठारी ने अपने बेहद खूबसूरत वेस्टर्न गाउन
शोकेस किए
कार्यक्रम
के आयोजक उत्तम शर्मा और मुकेश सैनी ने बताया कि जूरी पैनल में मिसेज गैलेक्सी
क्विन इंडिया 2019 सिद्धि जोहरी मिसेज इंडिया 2019 श्वेता मोदी अनीशा सिंह मिस
आईकॉनिक राजस्थान 2020 के साथ निकिता राठौर रनर अप मिस
आईकॉनिक राजस्थान 2020 मैं सभी फाइनलिस्ट को बारीकी से उनकी
वॉक और कॉन्फिडेंस को परखा सब टाइटल विनर विनर कैटेगरी के
अलावा
वंशिता
ननकानी बेस्ट एटीट्यूड एम आई आर
मनाली शर्मा
फैशन आईकॉन एम आई आर
रेवती
उपाध्याय फोटोजेनिक एम आई आर
अनुराधा
छिपा यामिनी शर्मा मोस्ट टैलेंटेड एम आई आर
वैशाली
प्रधान ग्लोइंग स्किन एम आई आर
तानिया
शेखावत मोस्ट एक्टिव एम आई आर
आकांक्षा
गोस्वामी मंजरी प्रिया ब्यूटीफुल हेयर एम आई आर
दीक्षा
यदुवंशी अंजू राठौर बेस्ट कैटवॉक एम आई आर
सानिया
हिसारिया बॉडी ब्यूटीफुल एम आई आर
आकांक्षा
शेखावत बेस्ट स्माइल एम आई आर
कार्यक्रम
में विशेष अतिथि के रुप में जयपुर मेयर मुनेश गुर्जर और प्रसिद्ध टीवी कलाकार
अनुराधा शर्मा ने कार्यक्रम के महिला सशक्तिकरण को खूब सराहा साथ ही चुनी हुई
विजेताओं को शुभकामनाएं दी
No comments:
Post a Comment