जयपुर। फ्यूज़न ग्रुप द्वारा आयोजित व पनघट और उमंग के सहयोग से आयोजित मिस राजस्थान 2020 के फिनाले लुक को पनघट में कोलकत्ता के फेमस डिज़ाइनर निर्मल सराफ, आयोजक योगेश मिश्रा व पैट्रन गुंजन सिंघल ने लॉन्च किया। साथ ही राजस्थान की नामी मॉडल्स सिमरन शर्मा, मिस राजस्थान 2017 कंचन खटाना, मिस राजस्थान 2019 मिताली कौर, ग्लोबल इंडिया सुपरमॉडल मानसी बेनड़ा, नितिका सिंह शेखावत, अमीषा राज और मानसी बच्चानी ने अलग अलग लुक्स को शोकेस किया। कोलकत्ता के डिज़ाइनर निर्मल सराफ ने बताया की कोविड के माहौल में सभी कुछ न्यू नार्मल हो जाये इसी आशा के साथ मिस राजस्थान 2020 का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे हम अपना रॉयल कलेक्शन लॉन्च कर रहे है। इस अवसर पर दीपाली चुघ, मेकओवर एक्सपर्ट का मिस राजस्थान पेजेंट लुक भी लॉन्च किया गया।
No comments:
Post a Comment