जयपुर। केंद्र सरकार ने एक जनवरी से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। इसलिए राज्य के टोल प्लाजा, बैंक शाखाओं, बैंकिंग मोबाइल एप, एनएचएआई, एनपीसीआई, आईएचएमसीएल, माई फास्टैग एप व हाईवे से जुड़े पेट्रोल पम्प सहित अन्य माध्यमों से फास्टैग बनवाने वालों की संख्या में काफी तेजी आई है। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों में हजारों की संख्या में फास्टैग बन चुके हैं।एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने बतया कि वाहन चालक www.fastag.org पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं फास्टैग को रिचार्ज के लिए कई बैंकिंग सेक्टर कंपनियों ने ग्राहकों को कैशबैक जैसे आकर्षक ऑफर भी दे रही हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक ने व्यवस्था की है कि ग्राहक फास्टैग को एयरटेल थैंक्स ऐप के बैंक सेक्शन में कुछ ही क्लिक्स में खरीद सकते हैं। इससे 50 रुपये के कैशबैक का फायदा मिलेगा। गाड़ी पर फास्टैग नहीं तो एक जनवरी से हाईवेज के टोल को क्रास नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह है कि एक जनवरी से हाईवेज के टोल प्लाजा पर से कैश लेन बंद की जा रही है। सिर्फ फास्टैग से ही गाड़ी निकल सकेगी। इतना ही नहीं अगर गाड़ी पर फास्टैग नहीं तो टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। इसके लीए बेरिकेड्स लगाए जाएंगे। टोल प्रबंधन व बैंकों द्वारा बनाए गए स्टॉल पर से फास्टैग खरीदने के बाद ही टोल प्लाजा पार कर पाएंगे। फास्टैग 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद सभी टोल प्लाजा पर लागू होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) भी टोल प्लाजा की एक जनवरी से कैश लेन बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अभी तक बिना फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर एक लेन से नकदी लेकर गुजर रहे हैं।
जेकेके में महाकाव्य महाभारत पर आधारित नाटक 'उरूभंगम' का हुआ मंचन
जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के रंगायन में पाक्षिक नाट्य योजना के तहत रंग साधना थिएटर ग्रुप, जयपुर द्वारा शनिवार शाम को नाटक 'उरू...
.jpeg)
-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment