-----शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग को लेकर सातवें दिन भी विरोध प्रदर्शन
जारी रहा
स्कूल कोचिंग कॉलेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज सातवें के दिन भी
जयपुर के सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विरोध
प्रदर्शन में आज उदयपुर ,राजसमंद ,कपासन ,मावली तथा
फतहनगर के शिक्षकों ,कोचिंग
संचालकों तथा कॉलेज संचालकों ने भाग लिया। शिक्षण
संस्थाओं को खोलने तथा आर टी ई के पैसो के तुरंत भुगतान करने की मांग को लेकर चलाए
जा रहे आंदोलन में जयपुर के संचालकों के साथ-साथ बाहर से आए संचालकों तथा शिक्षकों
ने सरकार के शिक्षण संस्थाओं के प्रति दोगली नीति पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक
और सरकार होटल व्यवसाय तथा अन्य व्यवसाय को राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न
प्रकार के छूट तथा राहत पैकेज पर विचार कर रही है वही शिक्षण संस्थानों को राहत
पैकेज देना तो दूर अपने स्तर पर शिक्षण संस्थाओं को खोल कर शिक्षण कार्य करने की
अनुमति भी नहीं दी जा रही है। साथ ही
आर टी ई का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। विरोध
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि
वे तुरंत निजी शिक्षण संस्थानों कोचिंग स्कूल कॉलेज आदि का सर्वे करवाकर तंगहाली
में जी रहे शिक्षण संस्थाओं से संबंधित कर्मचारियों तथा संचालकों को आर्थिक मदद
मुहैया करवाएं । वक्ताओं ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह
डोटासरा से राज्य में बंद हो चुके निजी शिक्षण संस्थाओं का आंकड़ा जनता के सामने
पेश करने की मांग की है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि शिक्षा
मंत्री के उदासीन रवैया के कारण शिक्षण संस्थाओं को अपनी बिल्डिंग बेचकर परिवार को
पालने की नौबत आ गई है। प्रदेश में तेजी से शिक्षण संस्थाओं के
भवन बिक्री होते जा रहे हैं और राज्य के शिक्षा मंत्री इस बात पर पर्दा डाल रहे
हैं. स्कूल कोचिंग कॉलेज संयुक्त संघर्ष समिति
ने शीघ्र ही सरकार द्वारा कदम नहीं उठाए जाने पर शिक्षा मंत्री के जयपुर स्थित
सरकारी आवास को घेर कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment