Saturday, September 19, 2020
'किसान अब बन जाएंगे कॉर्पोरेट मजदूर'
राजस्थान एयरटेल ने की एक मेहनती विद्यार्थी की मदद, अब घर से बिना रुकावट हो सकेगी पढ़ाई
बाड़मेर। राजस्थान के लूनू खुर्द के एक मेहनती और समर्पित किशोर ने पिछले महीने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया थाए जब पहाड़ की चोटी पर बैठकर पढ़ाई करते हुए उसकी एक तस्वीर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट की थी। क्योंकि उस बच्चे के गांव में वही एक जगह थी जहां बैठकर वह अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नेटवर्क पा सकता था।
अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं देने को प्रतिबद्ध देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी, एयरटेल ने उस किशोर और उसके बाकी साथियों के सामने आ रही इस समस्या को सुलझाते हुए, एयरटेल ने उनके गांव के पास ही एक मोबाइल टावर स्थापित कर दिया। ताकि उस किशोर सहित अन्य बच्चे भी अब अपने घर पर सुरक्षित रहकर आराम से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। यह कार्य एक खास इंफ्रास्ट्रक्चर ‘‘सेल ऑन व्हील्स’’ बाड़मेर के लूनू खुर्द में इस बच्चे के घर के पास लगाकर किया गया।
सातवीं में पडऩे वाले हरीश को रोज सुबह 8 बजे अपना मोबाइल फोन लेकर घर से 2 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर जाना पड़ता था। फिर दोपहर 2 बजे क्लास खत्म होने पर वह घर वापस लौटता था। जिस गांव में हरीश रहता है वह अरावली पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है ओर यहां इंटरनेट कनेक्टिविटी हायर एल्टीट्यूड यानी ऊंचाई तक ही सीमित है। इस मामले के सामने आने के अगले ही दिन एयरटेल की रेडियो और ट्रांसमिशन टीम ने उस जगह का सर्वे किया।
हरीश के घर की खास लोकेशन को ध्यान में रखते हुए, इस टीम ने निर्णय लिया कि यहां एक ‘‘सेल ऑन व्हील्स’’ टावर लगाया जाएए जिससे कि आस पास के गांवों तक भी मज़बूत एयरटेल डाटा कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद मिल सके। इस मुद्दे को उठाये जाने के एक महीने के भीतर ही एयरटेल ने च्ष्टह्रङ्खज् टावर हरीश के गांव में लगा दिया गया और इसने काम करना शुरू कर दिया। इससे न केवल हरीश के गांव की बल्कि आस पास के गांवों में भी खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या सुलझ गई। अब ये सभी एयरटेल डाटा का आनंद ले रहे हैं और बच्चे आराम से अपनी पढ़ाई कर पा रहे हैं।
हरीश को अब अपने घर पर ही अच्छा नेटवर्क मिलने लगा है, वह कहते हैं-मैं बहुत खुश हूं और एयरटेल की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। पहले मुझे 2 किलोमीटर चलकर पहाड़ पर बैठकर ऑनलाइन क्लास अटैंड करनी पड़ रही थी। एयरटेल को धन्यवाद कि उन्होंने हमारे इलाके में नेटवर्क के लिए व्यवस्थाएं कीं। अब मेरे जैसे कई विद्यार्थी आसानी से अपने घरों में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। टीम एयरटेल, धन्यवाद आपको, इस महामारी के दौरान हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए।
Tuesday, September 15, 2020
ऑनलाइन मार्केट की भी अब जरूरत बन गई हिन्दी
जयपुर। हिन्दी अब सिर्फ सम्पर्क और आम बोलचाल की भाषा नहीं रह गई है। बाजार को भी इसकी सख्त जरूरत महसूस हो रही है। पूरे देश में हिन्दी को बढ़ावा देने को जिस तरह सामाजिक संगठन काम कर रहे है । उसी तरह से ऑनलाइन मार्केटिंग पर फोकस करने वाली बड़ी कम्पनियां भी हिन्दी में ग्राहकों को सर्फिंग का मौका दे रही है। मोबाइल कम्पनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए लांच एयरटेल थैंक्स एप को हिन्दी में भी उपलब्ध कराया है। इस एप पर ग्राहक हिन्दी में टाइप कर सकते है। नेट फ्लिक्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मनोरंजन और शॉपिंग प्लेटफॉर्म भी अपने ग्राहकों को हिन्दी में सर्फिंग करने का मौका दे रहे हैं। इनकी वेबसाइट्स और एप पर हिन्दी में टाइप करके सामान खोज सकते है।
एयरटेल थैंक्स एप हिन्दी में
भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को पहले भी आईवीआर और कस्टमर केअर सेवा में हिन्दी भाषा की सुविधा देता रहा है। समय के साथ मोबाइल हैंडसेट में काफी बदलाव हुए और हिन्दी टाइपिंग की सुविधा आई। अब उपभोक्ता बोलकर भी हिन्दी टाइप कर सकते हैं। मोबाइल सेवाएं भी ग्रामीण स्तर तक पहुंच गई। इसके साथ ही ग्राहकों में ऐप के प्रयोग का चलन बढता गया। इसलिए ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार हमने एयरटेल थैंक्स ऐप को हिंदी में भी लांच किया। जिसके माध्यम से एयरटेल की सभी सेवाओं के रिचार्ज, बिलपेमेंट आदि के साथ ग्राहक ऑनलाइन मनोरंजन जैसे संगीत, फिल्म्स आदि का आनंद ले सकते हैं और अपने पसंदीदा सामग्री को हिन्दी में भी सर्च कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्स पर हिंदी में ढूंढना हुआ आसान
अंग्रेजी से हिंदी में इंटरफेस स्विच करने के लिए नेटफ्लिक्स ऐप्लीकेशन पर लॉग इन करना होगा। इससे उनका यूजर इंटरफेस हिंदी में हो जाएगा। अगर आपके पास पारिवारिक सदस्यों के कई प्रोफाइल हैं तो यूजर प्रोफाइल को सेलेक्ट करने की जरूरत पडेगी। यहां पर लैंग्वेज ड्रापडाउन में जाकर हिंदी सेलेक्ट करना होगा। अब आपका नेटफ्लिक्स इंटरफेस प्रोफाइल हिंदी में हो जाएगा। नेटफ्लिक्स पर एक खाते के तहत पांच लोग अपने प्रोफाइल बना सकते हैं ।
दुनिया की सबसे बडी ई-कॉमर्स वेबसाइट भी हिंदी में
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन भी हिंदी में है। आप अपने मनपसंद सामान को हिंदी में सर्च कर सकते हैं। अमेजन का यह ऑप्शन वेबसाइट के अलावा अमेजन के स्मार्टफोन ऐप पर भी मौजूद है। भारत में ज्यादातर यूजर्स हिंदी में सर्च करना पसंद करते हैं। ऐसे में अमेजन ने आगे आने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी वेबसाइट का हिंदी संस्करण लॉन्च कर दिया।
“वाविन-वेक्टस” की संयुक्तरूप से प्रथम चैनल पार्टनर मीट जश्न के साथ संपन्न हुई
जयपुर। बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री के ग्लोबल लीडर वाविन ने वॉटर स्टोरेज टैंक्स और पाइपिंग सिस्टम के क्षेत्र में देश की बहुप्रतिष्ठ...
-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...