जयपुर। छोटे कारोबारियों को राहत प्रदान करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में शुक्रवार को हुई बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि वित्त मंत्रालय के इन कदमो से साफ जाहिर होता है कि केंद्र की मोदी सरकार संवेदनशील और हर छोटी से छोटी परिस्थिति पर अर्जुन की आंख की तरह निगाह जमाए हुए हैं। सांसद ने कहा कि आर्थिक हो या सामरिक मसला विपक्ष सिर्फ आलोचना करना जानता है। न तो उन्हें राष्ट्र की चिंता और न ही जनता की वो तो सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए गिद्ध दृष्टि लगाए बैठा है। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने समय पर जीएसटी रिटर्न न भरने वाले 5 करोड़ तक शुद्ध बिक्री वाले करदाताओं पर विलंब शुल्क पर ब्याज आधा कर दिया गया है। वहीं अब छोटे कारोबारी मई, जून व जुलाई का जीएसटी आर-3बी रिटर्न फॉर्म भी 30 सितंबर तक दाखिल कर सकेंगे और इस पर कोई विलंब शुल्क या ब्याज नहीं वसूला जाएगा और ऐसे कारोबारी जिनका जीएसटी पंजीकरण 12 जून तक रद्द किया गया है वे अपने पंजीकरण को दोबारा बहाल कराने के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जुलाई 2017 से जनवरी 2020 तक ऐसे कारोबारी जिन पर शून्य जीएसटी बनता है उन्हें अब 30 सितंबर तक रिटर्न भरने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। सरकार के ऐसे कदमों से व्यापारी वर्ग में राहत है जिसका हर किसी को स्वागत करना चाहिए।
जेकेके में महाकाव्य महाभारत पर आधारित नाटक 'उरूभंगम' का हुआ मंचन
जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के रंगायन में पाक्षिक नाट्य योजना के तहत रंग साधना थिएटर ग्रुप, जयपुर द्वारा शनिवार शाम को नाटक 'उरू...
.jpeg)
-
629 परिंडे, 229 जरूरतमंदों को राशन और महिलाओं को दी सिलाई मशीनें, भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जनसैलाब ने तोड़े रिकार्ड, पारंपरिक वेशभूषा में ...
-
-- नला बाजार स्थित दुकान में देर रात लगी आग -- कालाडेरा,चौमूं और जोबनेर से आई दमकल गाड़ी --- रेनवाल नगर पालिका के हाल बेहाल, नहीं है बड़ी दम...
-
-हिंदू नववर्ष पर निकाली जाएगी भगवा रैली - शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। चैत्र शुक्ल प्...
No comments:
Post a Comment