जोधपुर और मेड़ता जनवरी 2020: फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस ने मेड़ता और (होटल हरि) जोधपुर में डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पिछले महीने (दिसंबर) में भी कई अन्य राज्यों जैसे हरियाणा, बिहार, झारखण्ड आदि में भी आयोजित किए गए थे। इस कार्यक्रम में लगभग 280 महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम में मिली जानकारी का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं को नकदी लेनदेन कम करके कैश-लेस लेनदेन के तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विभिन्न माध्यमों में, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, यू पी आई, इ-वॉलेट, यू.अस.अस.डी, ऐ.टी ऍम कार्ड आदि शामिल हैं, जिनके विषय में जानकारी दी गई। डिजिटल बैंकिंग ग्राहकों को कहीं भी और कभी भी बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है, इससे उनकी ऊर्जा, समय और पैसे की बचत होती है। एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग, टैब बैंकिंग, सेल्फ सर्विस इत्यादि डिजिटल बैंकिंग के माध्यम है। फ्यूज़न ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नही रखा है बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आर) कार्यों के द्वारा अपना निरंतर योगदान देती आ रही है । कंपनी ने अन्य राज्यों में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम जैसे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर , वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, कौशल विकास कार्यक्रम, व्हीलचेयर वितरण, राहत कार्य, शौचालय निर्माण कार्यक्रम आदि भी करवाएं है । इस मौके पर फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रमुख हरबन सिंह (डिविज़नल मैनेजर), राकेश कुमार (डिविज़नल मैनेजर), कुलदीप भार्गव (एरिया मैनेजर), योगेंद्र सिंह ( ब्रांच मैनेजर), श्रीमान रघुवीर (एडमिन), सौरभ खुराना (ट्रेनर) एवं समस्त ब्रांच कर्मचारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment