जिले में भुसावर थाना इलाके में पथैना के पूर्व प्रधान के घर में हुई डकैती की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक भरतपुर हैदर अली ने बताया कि गिरफ्तार सोनू कुमार सैन निवासी राधा नगर, थाना सेवर है। वह कुख्यात अपराधी विनोद जाट निवासी पथैना की अंतराज्यीय गैंग का सदस्य है।
एसपी ने बताया कि गत 23 सितम्बर को पथैना के पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह जाट के घर में देर रात 6-7 नकाबपोश बदमाशों द्वारा मकान का दरवाजा तोड़कर उनकी कनपटी पर हथियार लगा दिया। इसके बाद कमरे में रखे लाईसेंसी दो बंदूक व एक रिवाल्वर लूटकर भाग निकले थे। तब भूपेंद्र जाट ने भुसावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
घटना के बाद एसपी हैदर अली जैदी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएफ) भरतपुर सुरेश कुमार खींची के नेतृत्व में वृताधिकारी भुसावर ओमप्रकाश मीना, थानाधिकारी भुसावर की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने डकैतों की तलाश में खेड़ली, महुआ, जयपुर, अलीगढ, मथुरा, भरतपुर में दबिश दी गई। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर रविवार को आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी जैदी के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि इस वारदात को कुख्यात बदमाश विनोद जाट निवासी पथैना थाना भुसावर, बाॅबी जाट व लोकेन्द्र सिंह उर्फ लम्बू जाट निवासी सुभाषनगर भरतपुर व दीपक धनकड़ निवासी पुराना बस स्टेण्ड के पास भरतपुर के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया है।
यह एक अंतराज्यीय ईनामी गैंग है। इस गैंग का सरगना पथैना निवासी विनोद जाट है जो हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण, डकैती के संगीन मुकदमों में राजस्थान, हरियाण व उत्तरप्रदेश में वांछित चल रहा है। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर से 5,000 रूपये व उत्तरप्रदेश पुलिस से 50,000 रूपये का ईनाम घोषित है।
विनोद जाट ग्राम पंचायत पथैना से सरपंच पद का चुनाव निर्विरोध जीतने के लिये अपने निकटतम राजनीतिक प्रतिद्वद्विंयो में अपना खौफ पैदा करना चाहता है। इस गैंग के सरगना विनोद जाट निवासी पथैना व अन्य सदस्यों के पकडे़ जाने पर राज्य की अन्य बडी आपराधिक वारदातों पर से पर्दा उठ सकेगा।